¡Sorpréndeme!

Covid19 Home Test Kit: 15 मिनट में पता लग जाएगा-कोरोना है कि नहीं और लगेंगे मात्र 250 रुपये, खुद से ऐसे करें जांच | CoviSelf Kit

2021-05-21 1 Dailymotion

Covid19 Home Test Kit: अब आप घर बैठे ही खुद से कोरोना की जांच (Corona Test) कर सकते हैं, वो भी मात्र 15 मिनटों में और कीमत भी बस 250 रुपये की. है ना खुशी की बात. अब कोरोना की जांच इतनी आसान जो हो गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को मंजूरी दे दी है. इस किट के बाद अब लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं.